लक्सर खंड शिक्षाधिकारी ने संभाला कार्यभार
रुड़की। लक्सर विकासखंड में उप शिक्षाधिकारी का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। विभाग ने मजबूरी में इनका चार्ज भी खंड शिक्षाधिकारी को दे दिया था। जिले में अधिकतम अवधि पूरी होने के कारण खंड शिक्षाधिकारी का भी आचार संहिता लागू होने से पहले ही गैर जनपद स्थनांतरण होने के बाद से दोनों पद खाली पड़े थे। हाल में शासन ने लक्सर में मेहराज आलम को बतौर खंड शिक्षाधिकारी तैनात किया था। बुधवार को उन्होंने लक्सर पहुंचकर खंड शिक्षाधिकारी के साथ ही उप शिक्षाधिकारी लक्सर का भी अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की लक्सर शाखा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने राजवीर नागर, नसरुद्दीन, कुलदीप सिंह, ईश्वर सिंह, नरेंद्र कश्यप आदि पदाधिकारियों संग बुके देकर उनका स्वागत किया। बाद में राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य, लक्सर शाखा अध्यक्ष अमर क्रांति ने अमरीश गौतम, सविंदर कुमार, अजय कुमार, अनिल शर्मा, जाहिद आलम, नितिन कुमार, चंद्रकांत बिष्ट, दर्शन सिंह पंवार, मुकेश शर्मा के साथ उनसे औपचारिक मुलाकात कर स्वागत किया।