आचार संहिता उल्लंघन में विधायक को नोटिस
रुड़की। विधायक ममता राकेश को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि विधायक ममता राकेश की भीड़ का एक वीडियो आया था। वीडियो में विधायक किशनपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहीं थी। इसे लेकर आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।