क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर दौड रहे आपे ई-रिक्शा

उरई

नगर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से संचालित आपे तथा ई-रिक्शाओं में चालक मौका का फायदा उठातें हुए सवारियों को बैठाकर इधर उधर सडकों पर दौडते दिख रहे है। जिन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बताते चले कि जनपद में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों को अधिकतर आपे तथा ईरिक्शा का सहारा लेकर आना जाना पडता है। मगर आपे तथा ईरिक्शा चालक गांव से अधिकतर शहर को आते जाते है। जो क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर सडकों पर दौडते है। हालत यह है कि जिस आपे तथा ईरिक्शा में चार पांच सवारियां आसानी से बैठ सकती है। तो उसी आपे ईरिक्शा में चालक 15 से 20 सवारियां बैठाकर सडकों पर दौड रहे है। जिस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। नगर में हालत यह है कि इस समय अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस आदि विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जुुटे हुए है। जिसका फायदा उठाते हुए सभी चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर दौडते दिख रहे है इतना ही नहीं अगर गौर करें तो हालत यह है कि न तो इन्हे अपनी चिन्ता रहती है और न ही सवारियों की। वह सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हुए अपने वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर इधर-उधर दौडते दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *