जिला सहकारी बैंक अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
रुद्रपुर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में नाबार्ड सहकारी विकास निधि(सीडीएफ) योजना के तहत केवाईसी एवं ऋण मूल्यांकन आदि विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका शुभारंभ नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक एपी दास ने किया।
बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान मुख्य महाप्रबंधक दास ने बैंक के अधिकारियों से बैंक को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे बैंक ऑफ बड़ौदा बरेली के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य प्रबंधक विवेक वर्मा एवं दीपक गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का मार्ग दर्शन किया। प्रशिक्षण शिविर में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक सोहन लाल बिड़ला, जिला प्रबंधक राजीव कुमार प्रियदर्शी, जिला सहकारी बैंक के सचिव व महाप्रबंधक रामअवध ने भी अपने विचार रखकर प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया।