श्रद्धालुओं ने निकाली 14 किमी लंबी खाटू श्याम निशान यात्रा
विकासनगर। श्री खाटू श्याम मंदिर समिति सहसपुर की ओर से चौदह किमी लंबी निशान यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने नंगे पैर चलकर यात्रा पूरी की। रामपुर से शुरू हुई यात्रा मांडूवाला स्थित बाला सुंदरी मंदिर में समाप्त हुई, जहां श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर होली भी खेली। सोमवार को सुबह दस बजे शुरू हुई यात्रा सहसपुर, खुशहालपुर, सेलाकुई होते हुए मांडूवाला पहुंची। विभिन्न चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। समिति के अध्यक्ष अनुज महावर ने कहा कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। खाटू श्याम के नाम का निशान उठाने पर जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। निशान यात्रा में क्षेत्र हर कस्बे से श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर बाला सुंदरी मंदिर परिसर में जमकर होली खेली। श्रद्धालुओं ने लोगों को भी प्राकृति रंगों से होली खेलने का संदेश दिया। यात्रा में दीपक, अनुज, विनय, मनोज, राजेंद्र बालाजी, धीरज चौधरी, संदीप महावर, गौरव, अनुराग, किशन, नीरज गुप्ता आदि शामिल रहे।