डीआइजी करेंगे लापरवाह थानेदारों से जवाब तलब

कानपुर

सरकारी मोबाइल नंबर न उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन सख्त है। बावजूद इसके कुछ थानेदार अनजान नंबर नहीं उठाते हैैं। जनपद के सभी 46 थानेदारों को फोन करके पड़ताल की तो चार थानेदारों के फोन नहीं उठे और देहात के चार थाना क्षेत्रों में नेटवर्क के चलते थाना प्रभारियों से बातचीत नहीं हो सकी।

एक अनजान नंबर से शाम 5.05 बजे से शाम 6.15 बजे के बीच जिले के सभी 46 थानेदारों को फोन करके यह जानने की कोशिश की कि वह सरकारी नंबर वाला फोन उठाते हैं या नहीं। थाना रायपुरवा, थाना बर्रा, थाना कल्याणपुर और थाना सचेंडी के थाना प्रभारियों ने फोन नहीं उठाया। थाना रेल बाजार के प्रभारी का फोन उनके एक चैकी प्रभारी ने उठाया। उसने बताया कि इंस्पेक्टर रेलबाजार विभागीय काम से हाईकोर्ट गए हुए हैं। वहीं चार थाने ऐसे भी मिले, जहां फोन नहीं मिला। महराजपुर, घाटमपुर और ककवन के थाना प्रभारियों के फोन भी पहुंच से बाहर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *