नशे के कारोबार पर रोक लगाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकासनगर। सीमांत गांव कुंजाग्रांट में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव में ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने कुल्हाल चौकी में ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारी इमरान, राकेश कुमार, शमशाद ने कहा कि गांव में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप आ रही है। आरोप लगाया कि नशे के इस अवैध कारोबार में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जो गांव के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार में जेल में बंद गांव की एक महिला एक दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर आई और उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर हमला किया। कहा कि गांव में नशे के सौदागर युवाओं और मजदूरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इनके खिलाफ शिकायत करने वालों पर वे हमला कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोग महिलाओं को भी नशे का आदी बना रहे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र भी नशे के आदी होने लगे हैं, जिससे ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। नशे की गिरफ्त में आ चुके युवा गांव में अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव को नशा मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुंजीर, सुनील कुमा, राजन, मौ. मोबीन, प्रदीप, वीर सिंह, राजपाल, इकराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *