नाले की सफाई नहीं होने से सभासदों में नाराजगी

विकासनगर। मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमाग्र पर फुटपाथ के नीचे से बह रहे नाले की सफाई नहीं होने से नाराज सभासदों ने धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस के सभासदों ने शुक्रवार को पालिका सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए इस बात की जानकारी दी। मीडिया से वार्ता करते हुए नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद एवं पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि हाल ही संपन्न हुई बोर्ड बैठक में सभी सभासदों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। ज्ञापन के माध्यम से फुटपाथ के नीचे से बह रहे नाले की सफाई कराने की मांग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से की गई थी। सभासद शम्मी ने बताया नाले का निर्माण होने के बाद से अभी तक इसकी सफाई नहीं की गई है। नाले में कई टन गंदगी होने से व्यापारियों और आम जनता का परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात में नाले से जल निकासी नहीं हो पाती है। सारी गंदगी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घुस जाती है, जिससे व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। इसके साथ ही नाले की गंदगी से मच्छर और रोगाणु पैदा हो रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि अब गर्मी बढ़ने के साथ ही नाले से दुर्गंध आनी शुरु हो गई है, जिससे व्यापारियों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है। कहा कि एक सप्ताह में नाले की सफाई नहीं होने पर सभासद पहाड़ी गली चौक पर धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान गिरीश सप्पल हनी, शिवांगी नौटियाल, लवलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *