कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
रुड़की। ईद मनाकर ऋषिकेश काम पर जा रहे एक युवक की कंटेनर से टक्कर होने के बाद मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भेज दिया है। बीते गुरुवार देर शाम को ग्राम पीरपुरा के पास हाईवे पर एक स्कूटी सवार युवक की कंटेनर से टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव को रुड़की सिविल अस्पताल में रखवा दिया था। मृतक के पास कोई कागज नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार की सुबह मृतक की शिनाख्त सलमान (22) निवासी मोहल्ला हल्का मंगलौर के रूप में हुई। सलमान ईद मनाकर वापस ऋषिकेश अपने काम पर लौट रहा था। वह ऋषिकेश में राजमिस्त्री का काम करता था।