निर्यातकों ने डीएम को मेडिकल किट दी
मुरादाबाद।
लघु उद्योग भारती की मुरादाबाद शाखा की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को इससे जुड़ी दवाइयों के 1000 पैकेट भेंट किए गए गुरुवार को लघु उद्योग भारती की मुरादाबाद शाखा के पदाधिकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिले और उन्हें कोविड-19 की मेडिकल किट दी। इस मौके पर निर्यातक अंशुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल रचित अग्रवाल, अजय शाह, हिमांशु बंसल आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे इस मौके पर निर्यातकों ने लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्रियों में कामकाज से संबंधित सामने आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर भी डीएम के साथ चर्चा की जिलाधिकारी ने इस संबंध में समुचित कार्यवाही किए जाने का भी भरोसा दिलाया।