कानड़ी के किसानों के लिए हुई कृषि गोष्ठी
पिथौरागढ़
कानड़ी गांव में कृषि विभाग ने कृषक गोष्ठी में खेती की आधुनिक तकनीक के बारे में बताया गया। मूनाकोट ब्लॉक के कानड़ी गांव में हुई गोष्ठी में न्याय पंचायत कृषि प्रभारी संदीप भास्कर ने बताया कि महोत्सव का आयोजन कृषि रथ के साथ किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधान पूजा चंद ने की। कृषि विभाग के एडीओ पूरन चंद्र जोशी ने किसानों को कृषक पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को खेती किसानी से जुड़ी जानकारी के साथ समय-समय पर खाद, दवा का छिड़काव कैसे किया जाए इसके बारे में भी बताया। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.लाल सिंह सामंत ने ग्रामीण किसानों को विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर कृषि एवं पशुपालन विभाग की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाए गए। इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों को कृषि यंत्र एवं बीज वितरित किए गए। इस दौरान बीडीसी सदस्य राजू धामी,कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.अभिषेक बहुगुणा,पूर्व प्रधान लक्षमन चंद,डॉ.कंचन आर्या,रेनू बुदियाल,खीम सिंह सामंत उपस्थित रहे।