प्रधान का चुनाव न कराने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

बागेश्वर

विकासखंड के दर्शानी गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव न कराने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। दर्शानी निवासी भोला दत्त पांडे ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनका गांव दर्शानी चार साल से मुखियाविहीन चल रहा है। अक्टूबर 2019 में प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे। तब दर्शानी गांव में निर्धारित योग्यता के अनुसार प्रधान पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया था। उसके बाद कई गांवों में उप चुनाव हुए लेकिन दर्शानी गांव में चुनाव नहीं कराए गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार जिला पंचायत राज अधिकारी व पंचायती विभाग से चुनाव कराने की मांग की। लेकिन विभाग ने अभी तक चुनाव नहीं कराया। अब ग्राम प्रधानों का कार्यकाल मात्र एक साल रह गया है। दर्शानी में प्रधान न होने से अब तक विकास कार्य ठप पड़े हैं। सोमवार को गांव के वरिष्ठ नागरिक भोला दत्त पांडे ने इस संबंध में याचिका दायर कर दी है। आठ नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *