कोरोना का खौफ घटा तो ओपीडी में उमड़े मरीज

मुरादाबाद

जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार केस घटने के साथ ही लोगों में इसका खौफ भी तेजी से कम होने का असर सोमवार को अस्पतालों की ओपीडी में नजर आया। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज उमड़ पड़े। सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा मरीजों की संख्या के मामले में पूरी तरह से सामान्य हो गई। अमूमन, सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को अस्पतालों की ओपीडी में मरीज अपेक्षाकृत अधिक संख्या में पहुंचते हैं। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद इस सोमवार को पहली बार ओपीडी में मरीजों की संख्या अच्छी खासी नजर आई। तकरीबन सभी अस्पतालों की ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज संबंधित डॉक्टर को दिखाने के लिए उमड़ पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *