सड़क किनारे वॉल पेंटिंग से सज रहा रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग

बीते कुछ दिनों से प्रशासन ने नगर रुद्रप्रयाग की सूरत बदलनी शुरू कर दी है। मुख्यालय का बाजार सुंदर और आकर्षक बने इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने अब, जवाड़ी बाईपास से वॉल पेंटिंग का काम शुरू कर दिया है। दीवारों पर गाय, नंदी सहित कई आकृतियां उकेरी जा रही है जिससे नगर और भी सुंदर दिखने लगा है। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार नगर को सुंदर बनाने के साथ ही यहां बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक ओर नगर में पार्किंग के लिए जगह चयनित की जा रही है वहीं नगर में बाजार में रौनक बढ़े, व्यापारियों का कारोबार अच्छा होने के साथ ही यात्रा सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जवाड़ी बाईपास से वॉल पेंटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि कई जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा बीते दिन नगर का निरीक्षण भी किया गया जिसमें उन्होंने खामियों को दूर करने के लिए नगर पालिका और पुलिस को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क में अतिक्रमण कर नाली के ऊपर सामान न लगाया जाए। साथ ही अनियोजित वाहन और जंक खा चुके वाहनों को हटा दिया जाए। इधर, विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने नगर पालिका प्रशासक/एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर दीवारों पर पेंटिंग में गाय और नंदी की आकृतियां उकरने के साथ ही अलाव की मांग की। जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई है। गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी एवं कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण ने प्रशासन का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *