दो दिन बाद खुले बाजारों में रही चहल पहल

विकासनगर

कोरोना कर्फ्यू के चलते दो दिन बाद सोमवार को बाजार खुले रहे। पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक सभी जगह बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। प्रदेश सरकार की ओर से व्यापारियों के मांग के चलते सप्ताह में तीन दिन बाजारों को खोलने की छूट दी गई है। जिसके चलते सोमवार को दो दिन बाद फिर से बाजार खुले। सुबह आठ बजे विकासनगर से लेकर हरबर्टपुर, सहसपुर, डाकपत्थर, सेलाकुई, बरोटीवाला, ढकरानी, ढालीपुर, जौनसार बावर के कालसी, साहिया, चकराता, त्यूणी, हनोल, लाखामंडल व क्वांसी के बाजारों के खुलते ही लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। सब्जी, फल, राशन की दुकानों से लेकर कपड़े, हौजरी, हार्डवेयर, फुटवियर, रेडीमेड, इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा बैंकों में भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बैंकों के उपभोक्ता भी सुबह से लेकर दोपहर तक बैंकों में लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते लोग सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनने को लेकर खासे सतर्क नजर आये। वहीं दुकानों को बंद किये जाने के निर्धारित समय पांच बजते ही व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करने शुरू कर दिए। देखते ही देखते पूरे बाजार बंद हो गये और ग्राहक भी अपने घरों को लौट गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *