लोगों को स्पाइन के भीषण दर्द से अब मिल सकेगी राहत

ललितपुर।

सदनशाह स्थित श्रीऋषिराज हॉस्पिटल में अब स्पाइन के भीषण दर्द से निजात दिलाने के लिए कारगर चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे। इस आशय की जानकारी श्रीऋषिराज हॉस्पिटल संचालक आलोक चैबे ने दी है। जिले का प्रख्यात श्रीऋषिराज हॉस्पिटल में पहुंचे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मैक्स हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट हैड न्यूरो सर्जन डा.यशपाल बुन्देला ने पत्रकारों से मुलाकात की। प्रख्यात न्यूरो सर्जन डा.यशपाल बुन्देला ने बताया कि वह ग्वालियर व झांसी में मरीजों को स्पाइन के भीषण दर्द के निजात दिलाने के लिए काफी समय से कार्यरत हैं। सैकड़ों की संख्या में स्पाइन दर्द से पीड़ित मरीजों को लाभान्वित कर चुके डा.यशपाल बुन्देला ने बताया कि अब वह बुन्देलखण्ड में सबसे आखिरी छोर पर बसे ललितपुर जनपद में लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। ललितपुर शहर के सदनशाह स्थित श्रीऋषिराज हॉस्पिटल में पहुंचे डा.यशपाल बुन्देला ने जाखलौन व हाल तालाबपुरा निवासी विजय विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा के कई महीनों पुराने स्पाइन दर्द का छोटा सा ऑपरेशन कर उपचार किया। ऑपरेशन के बाद नातीराजा ने बताते हैं कि विगत छह माह से वह स्पाइन के भीषण दर्द में थे। स्पाइन में दर्द के चलते उनकी दैनिक दिनचर्या गड़बड़ा गयी थी। अपने गांव या शहर में ही कहीं भी आने-जाने तक में अक्षम महसूस करने लगे थे। इसी बीच उन्होंने न्यूरो सर्जन डा.यशपाल बुन्देला को अपनी समस्या बतायी। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. आकाश खैरा ने बताया कि न्यूरो सर्जन डा.यशपाल बुन्देला ने पेशेंट नातीराजा की पुरानी जांचों में सोनोग्राफी, एमआरआई व सीटी स्कैन जैसी जांचों की गहनता से जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पेशेंट नातीराजा को स्पाइन व पैर में दर्द की शिकायत थी, जिसे छोटे से ऑपरेशन के बाद ठीक किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्पाइन दर्द से निजात दिलाने के लिए पैन ब्रॉक ट्रीटमेंट भी दिया जाता है, जो कि ऑपरेशन न कराने वाले लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाता है, लेकिन पैन ब्रॉक से यदि पेशेंट को राहत नहीं मिलती है तो आखिरी विकल्प के रूप में छोटे से ऑपरेशन के बाद पेशेंट पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डा.यशपाल बुन्देला अब ललितपुर शहर के सदनशाह स्थित श्रीऋषिराज हॉस्पिटल में प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को मरीजों को देखकर उनका समुचित उपचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *