लोग स्वस्थ होंगे तो पूरा गांव होगा खुशहाल

सहारनपुर

विकास खण्ड सरसावा की ग्राम पंचायत नथमलपुर के नवनिर्वाचित युवा ग्राम प्रधान राकेश सैनी ने पूरे गाँव को सेनिटाइज कराया।जिसमें उन्होंने कहाँ की पहले हमारी प्राथमिकता गाँव मे लोग स्वस्थ रखने के स्तर पर होगी अगर गाँववाशी स्वस्थ है तो गाँव खुशहाल होगा।वह लोगो को स्वस्थ रखने के लिए उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू कर दी।जिसमे आज उन्होंने कोविड नियमो का पालन करते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे गाँव को सेनिटाइज कराया।उन्होंने लोगो से भी आग्रह किया की वह अनावश्यक घर से बाहर न निकले मास्क सेनिटाइज का इस्तेमाल करे।अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहे।कोविड नियमो का पूर्णतया पालन करे ।वह अपने आस आपस गन्दगी ने फैलाए अपने आस पास साफ सफाई रखे।जिसको लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश सैनी की गाँववाशियो द्वारा पूरी सराहना की जा रही है।ग्राम प्रधान राकेश सैनी का कहना है कि गाँव के लोगो की जो मुझसे आस है मेरे सर जो प्रधानी पद का ताज लोगो ने पहनाया है।उसका में लगन, ईमानदारी और मेहनत के साथ लोगो की सेवा करूंगा।वह गाँव मे चहुमुखी विकास करूंगा जिससे हमारा गांव एक आदर्श गाँव बने।इस मौके पर प्रवीन सैनी,राजेश सैनी,कंवरपाल , सोनू कुमार, काका,दिप्पु, सतीश,मुनेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *