सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता
अल्मोड़ा
राजकीय महाविद्यालय मासी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता का आयोजन कर मासी बाजार व आसपास में स्वच्छता पर्यावरण बचाओ का संदेश छात्र छात्राओं व महाविद्यालय स्टाफ द्वारा दिया गया। रन फॉर यूनिटी के तहत महाविद्यालय परिसर से काला चौना तत्पश्चात सोमनाथ ग्राउंड तक 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई।
रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अनुपमा तिवारी ने करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्ष के बारे में बताया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता के महत्व के संबंध में विचार रखें इस मौके पर महाविद्यालय के मनोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, गिरीश सिंह , छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।