एसडीएम ने कोटेदारों के साथ की बैठक

रायबरेली।

एसडीएम विजय कुमार ने लालगंज के समस्त कोटेदारों को बुलाकर तहसील सभागार मे बैठक की।बैठक मे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारस नाथ और पूर्ति निरीक्षक योगेस कुमार भी मौजूद रहे।एसडीएम विजय कुमार ने कोटेदारों को निर्देसित करते हुये कहा कि दिसम्बर माह मे सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है।सभी कोटेदार गरीब असहाय बालिकाओं के विवाह के लिये हर हाल मे अपनी अपनी ग्राम पंचायत से 3-3 विवाह योग्य लडकियों का डाटा जमा कराये जिससे उनको लाभान्वित किया जा सके।वहीं एसडीएम ने यह भी निर्देस दिया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान 5 दिसम्बर तक बढा दिया गया है।मतदाता सूची मे महिलाओं के नाम कम दर्ज है।छूटे हुये महिला मतदाता के नाम हर हाल मे दर्ज कराये।साथ ही एक जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले युवक युवतियों का पंजीकरण कराये।साथ ही एसडीएम ने कोटेदारों को बताया कि सरकार के निर्देसों के तहत इस बार कोटे की दुकानों से चावल,गेहूं के साथ साथ दाल,तेल व नमक भी दिया जायेगा।सभी वस्तुयेंं नि:षुल्क दी जायेंगी।कोटेदार इमानदारी और पारदर्सिता से वितरण करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *