छात्रा और उसके दो भाइयों से मारपीट
रुडकी
बाइक से घर लौट रही छात्रा और उसके दो भाइयों को सडक़ पर जमकर पीटा गया। मारपीट में तीनों घायल हो गए। शोर-शराबा और भीड़ बढऩे पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह कॉलेज से अपने दो भाइयों के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। इस बीच पनियाला फाटक पर शहजाद निवासी तेलीवाला ने ओवरटेक कर रोक लिया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ गाली गलौज की। भाइयों ने विरोध किया तो उन्हें भी जमकर पीटा गया। शोर-शराबा होने पर कई लोग मौके पर आने लगे तो आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़ता ने मुख्य आरोपी से जान माल का खतरा भी बताया है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि शहजाद निवासी तेलीवाला और उसके पांच साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है