64 न्याय पंचायतों के 1536 खिलाड़ियों ने पहली बाधा पार की
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत न्याय पंचायत में चयन प्रकिया संपन्न हो गई है। विभिन्न वर्गों के 1536 खिलाड़ियों ने पहली बाधा पार कर ली है। अब इन खिलाड़ियों को विकासखंड स्तर पर होने वाली चयन प्रकिया में अपना जौहर दिखाना होगा। जनपद में इन दिनों मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रकिया जारी है। बीते 13 से 16 अगस्त के बीच जनपद के 64 न्याय पंचायतों में चयन प्रकिया हुई। जिसमें 2199 बालक व 1749 बालिकाओं सहित कुल 3948 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों ने शटल रन, फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट, 600 मीटर दौड़ व स्टैंडिग ब्राड जंप परीक्षा दी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रत्येक न्याय पंचायत से छह आयु वर्गों में 12 बालक व 12 बालिकाओं का चयन विकास खंड स्तर पर होने वाली चयन प्रकिया के लिए हुआ है। विण विकासखंड में चयन प्रकिया सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, मूनाकोट में खेल मैदान झौलखेत, कनालीछीना में जीआईसी खेल मैदान, डीडीहाट में जीआईसी खेल मैदान,धारचूला में जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम, मुनस्यारी में जोहार खेल मैदान, बेरीनाग में महाविद्यालय खेल मैदान व गंगोलीहाट में जीआईसी खेल मैदान में संपन्न होंगे। विकासखंड स्तर पर चयन प्रकिया में सफल होने वाले खिलाड़ी फिर जिला स्तरीय चयन प्रकिया में शामिल होंगे।