सीएम को पत्र भेज की कालसी में खेल मैदान बनाने की मांग
विकासनगर
स्थानीय युवाओं ने कालसी में खेल मैदान बनाने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है। युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में मैदान होने के बावजूद, क्षेत्रीय युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित पत्र में स्थानीय युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में रामलीला मैदान है, जो डेयरी फार्म की जमीन पर है। जमीन का स्वामित्व डेयरी फार्म के अधीन होने के कारण इस मैदान को खेल संबंधी सुविधाओं के लिए विकसित नहीं किया जा सकता। इस मैदान को खेल मैदान में तब्दील करने की घोषणा अब तक के चार मुख्यमंत्री कर चुके हैं, लेकिन हर बार घोषणा हवाई साबित हुई है। हालांकि, इस मैदान पर स्थानीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं से लेकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं भी होती हैं, लेकिन स्टेडियम न होने से युवाओं व छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से रामलीला मैदान को खेल मैदान में तब्दील करने की मांग की। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में चतर सिंह, मोनू, अजीत, विपिन, दीपक, दया नेगी, सुनील वर्मा, पूरण चंद्र, प्रदीप कुमार शामिल रहे।